फ्लेश लाइट क्या है?

फ्लश लाइट(Flash Light).

1.फलेश लाइट क्या होता है।❓

फलेश लाइट एक प्रकार की बहुत ही तीव्र रोशनी प्रदान करने वाली एक स्रोत (एक माध्यम) होती है। जो मोबाइल फोन टैबलेट कैमरे आदि में लगी होती है। इसका काम रोशनी प्रदान करना होता है। ज्यादातर फ्लेश लााइट पीले (Yello) कलर के होते हैं। ये और कई कलरो में भी होती है। जैसे सफ़ेद ब्राउन आदि। फलेश लाइट की रोशनी एक सीधी रेखा में नहीं होती है। इसकी रोशनी चारों तरफ हरियाली की तरह फैली हुई होती है। उदाहरण के लिए आप नीचे दिए गए चित्र में देख सकते हैं।और फ्लेश लााइट का इस्तेमाल फोटो, वीडियो को क्रियटिव (Attractive) बनाने के लिए किया जाता है।


2.फलेश लाइट बनाया कैसे जाता है।

फ्लेश लााइट एक एच.एम.डी लाइट होती है।ये एक बहुत ही खास प्रकार के तत्व से मिलकर बनी होती है। इसको बनाने के लिए एक प्रकाश उत्सर्जित प्लेट का प्रयोग किया जाता है। और इसमें एक पारदर्शी कांच की सफ़ेद लेन्स लगाई जाती है। जिससे रोशनी बाहर निकल सके।और इस लाइट के निर्माण में इंसुलेटेड कापर वायर का प्रयोग किया जाता है।फिर इसके बाद कार्डबोर्ड ट्यूब को दो बराबर भागों में कट किया जाता है। फिर दो वायर को कट किया जाता है।और ट्यूब के दोनों तरफ लगा दिया जाता है।अब इसके बाद एक छोटे कार्डबोर्ड को कट किया जाता है। और ट्यूब के ऊपरी भाग पर लगा दिया जाता है।अब इसके बाद एक वायर को लाइट बल्ब के चाारोंं ओर लपेट दिया जाता है। और आखरी परासेेस इसमें एक क्वार्ट्ज ट्यूब (Quartz Tube) लगाया है। जिसमें Xenon गैस भरा जाता है। जिससे प्रकाश का उत्सर्जन हो सके।और इसी प्रकार फ्लेश लााइट पूूूूरी  तरह से बनकर तैयार हो जाता है।
                               

3.फलेश लाइट जलता कैसे है।❓

दोस्तों मोबाइल फोन टैबलेट या स्मार्टफोन कैमरे आदि में लगे फ्लेश लााइट को जलाने के लिए किसी स्विच या बटन की आवश्यकता नहीं होती है। इसे जलाने के लिए साफ्टवेयर की आवश्यकता होती है।और हम आप को बता दे कि मोबाइल फोन टैबलेट कैमरे लैपटॉप कम्प्यूटर आदि साफ्टवेयर पर ही रन करते हैं।इन सभी डिवाइसो मे साफ्टवेयर इंस्टॉल हुआ होता है।और हमारा डिवाइस साफ्टवेयर के माध्यम से ही आपरेट (Control) होता है मोबाइल फोन टैबलेट कैमरे आदि में लगे फ्लेश लाइट साफ्टवेयर के माध्यम से स्मार्टफोन में बने की आपसन को टच करने से जलते हैं। आपने फोन यूज किया होगा और कर भी रहे होंगे। जब आपको कभी फ्लेश लााइट जलाने की आवश्यकता होती है।तो आप अपने फोन में अपने उंगली से नीचे की तरफ स्क्राल डाउन करते(अपने उंगली को नीचे की तरफ खींचते) हैं।तो एक चार्ट एक स्क्रीन पैनल का इंटरफेस आपको दिखाई देता है और उसमें एक फ्लेश लाइट का निशान बना होता है। आप नीचे दिए गए चित्र में देख सकते हैं।

                              

 

और उस पर जैसे ही आप क्लिक करते हैं। हमारे स्मार्टफोन का साफ्टवेयर तुरन्त सक्रिय हो जाता है। और फ्लेश लााइट को उसी साफ्टवेयर के माध्यम से धारा(Current) भी प्राप्त होती है। और जिससे हमारा फ्लेश लााइट जल जाता है।
                                          
Flash light on

4.फलेश लाइट कभी फ्यूज क्यों नहीं होता है।इसका क्या कारण है।

दोस्तों मोबाइल फोन का फ्लेश लाइट कभी फ्यूज न होने का सबसे बड़ा कारण यह है।कि मोबाइल फोन टैबलेट कैमरे आदि में एक एच.एम.डी लाइट लगी होती है । मैंने इसका जिक्र पहली लाइन में किया है। मोबाइल फोन और अन्य सभी इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों (डिवाइसों) का फलेश लाइट फ्यूज न होने का सबसे बडा मेंन कारण यह है कि मोबाइल फोन और अन्य सभी इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों में फ्लेश लाइट साफ्टवेयर बेसिस होती हैं। मोबाइल फोन और अन्य सभी इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की फलश लाइट साफ्टवेयर के द्वारा जलती है। जैसा कि आप सभी जानते हैं कि जैसे ही हम फ्लेश लाइट को चालू करते हैं या इन करते हैं।तो तुरन्त हमारा फ्लेश लाइट आन हो जाता है। क्यों?ऐसा कैसे हो जाता है। क्योंकि जैसे हम अपने फोन में बने फ्लेश लाइट के आइकन पर क्लिक करते हैं।तो हमारे स्मार्टफोन कैमरे आदि में पड़े साफ्टवेयर को एक संकेत (*nfomation) सूचना मिलता है।


1. What is flash light.


 Flash light is a source (a medium) that provides a type of very intense light. Mobile phones which are engaged in tablet cameras etc. Its job is to provide illumination. Most flash lights are of yellow (Yello) color. It also occurs in many other colors. Like white brown etc. The light of flash light is not in a straight line. Its light spreads like greenery all around. For example you can see in the picture below. And flash light is used to make photos, videos attractive.




2. How to make flash light.


 Flash light is an HMD light and is made up of a very special type of element. A light emitting plate is used to make it. And it has a transparent glass white lens. From which the light can come out. And insulated copper wire is used in the manufacture of this light. Then the cardboard tube is cut into two equal parts. The two wires are then cut and fastened to either side of the tube. Now a small cardboard is then cut. And is mounted on the upper part of the tube. Now a wire is then wrapped around the ends of the light bulb. And the last parasite has a quartz tube attached to it. In which Xenon gas is filled. By which light can be emitted. And similarly, flash light is prepared completely.




3.How the flash light burns. ❓


 Friends, no switch or button is required to burn the flashlight on mobile phone, tablet or smartphone camera etc. Software is required to burn it. And let us tell you that mobile phone tablet cameras run on software like laptop computer etc. All these devices have software installed. And our device operates only through software (Control) Mobile phones are made by flash light software installed in tablet cameras, etc., in the smartphone that burn in the touch of the emulsion. You must have used the phone and are also doing it. When you ever need to burn a flashlight, then you scroll down with your finger in your phone (drag your finger downwards). So a chart shows you the interface of a screen panel and in it The mark of a flash light is made. You can see in the picture below.





And as soon as you click on it. The software of our smartphone activates instantly. And flash light also receives current through the same software. And that burns our flashlight.



4. Why the flash light never fuses. What is the reason for this.


 Friends, the biggest reason why mobile phone flash light never fuses is that mobile phones, tablet cameras, etc. have an HMD light. I mentioned it in the first line. The biggest reason why mobile phones and all other electronic devices (devices) do not have flash light fuse is because mobile phones and all other electronic devices have flash light software basis. The light of mobile phones and all other electronic devices is lit by the software. As you all know that as soon as we turn on or turn on the flash light, then our flash light comes on instantly. Why? How does this happen? Because as we click on the icon of the flash light made in our phone, the software lying in our smartphone camera etc. gets a hint (* nfomation).


-:THANKYOU:-





Comments

Post a Comment

Popular Posts